जदयू ने प्रशांत किशोर, पवन वर्मा के खिलाफ करवाई करने का दिया संकेत

जदयू ने प्रशांत किशोर, पवन वर्मा के खिलाफ करवाई करने का दिया संकेत

IANS News
Update: 2020-01-23 14:00 GMT
जदयू ने प्रशांत किशोर, पवन वर्मा के खिलाफ करवाई करने का दिया संकेत
हाईलाइट
  • जदयू ने प्रशांत किशोर
  • पवन वर्मा के खिलाफ करवाई करने का दिया संकेत

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (जदयू) पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी और पार्टी के फैसले की सार्वजनिक आलोचना करने पर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर औए पूर्व सांसद पवन वर्मा को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। यह संकेत जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक, जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन नेताओं के बयान से काफी नाराज बताए गए हैं। पार्टी में आम राय बनती जा रही है कि अगर ये दोनों नेता पार्टी छोड़कर चले जाएं तो अच्छा होगा।

वशिष्ठ नारायण के मुताबिक, पार्टी इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश अगली बैठक में करेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी की अगली बैठक कब होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बयान से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन लोगों ने अगर कहीं जाने का मन बना लिया है तो वे स्वतंत्र हैं। इस बीच नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को पटना में साफ किया है कि ये लोग कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

प्रशांत किशोर और पवन वर्मा सीएए को लेकर लगातार सवाल खड़े करते रहे हैं। दोनों नेताओं ने पार्टी के रुख पर भी सवाल खड़ा किया था। प्रशांत ने तो बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें परिस्थितिजन्य उपमुख्यमंत्री करार दिया था। उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं ने इन दोनों नेताओं की जदयू के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी।

Tags:    

Similar News