पलटवार : अमित शाह और योगी के दौरे पर केरल के सीएम का हमला

पलटवार : अमित शाह और योगी के दौरे पर केरल के सीएम का हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-05 05:04 GMT
पलटवार : अमित शाह और योगी के दौरे पर केरल के सीएम का हमला

डिजिटल डेस्क, कन्नूर। केरल में बीजेपी की "जनरक्षा" यात्रा को लेकर राज्य सीएम पिनरई विजयन ने बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए कहा, कि  "गोडसे को भगवान मानने वालों से हमें शांति की सीख लेने की जरूरत नहीं है"। साथ ही मुख्यमंत्री विजयन ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें कोई नहीं डरा सकता।

गौरतलब है कि बीजेपी केरल में आरएसएस-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के विरोध में जनरक्षा यात्रा कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में 3 अक्टूबर को जनरक्षा यात्रा की शुरुआत करते हुए सीएम विजयन पर निशाना साधा और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद पलटवार करते हुए विजयन ने कहा कि केरल में हो रही हत्याओं के लिए RSS के लोग ही जिम्मेदार हैं। इन लोगों के वरिष्ठ लोगो के सीधे संबंध है। 

केरल के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर शांति भंग करने का आरोप भी लगाया। विजयन ने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार की ताकत की मदद से सेक्यूलरिज्म को बर्बाद करने में जुटी हुई है।

 

Similar News