ममता सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम, माकपा का आरोप

ममता सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम, माकपा का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 12:53 GMT
ममता सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम, माकपा का आरोप

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। माकपा ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर बदुरिया में लोगों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। 24 परगना जिले के बदुरिया में इस हफ्ते दंगे भड़क गए थे। माकपा ने इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दंगों की हालत में प्रशासन मौके पर कहीं नहीं दिखा। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी के बीच मतभेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को इस पर कोई रूचि नहीं है। खास तौर पर तब जब राज्य का एक हिस्सा दंगों की आग में झुलस रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी पर सांप्रदायिक ताकतों की मदद करने का आरोप लगाया। सलीम ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने मसले का हल निकालने के लिए सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई तो माकपा कार्यकर्ता सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। इस बीच पुलिस के मुताबिक, बदुरिया में सोमवार को भड़के दंगों के बाद बुधवार को स्थित तनावपूर्ण पर नियंत्रण में हैं।

Similar News