बारिश ने गुजरात में लीली नौ की जान, असम में इस तबाही से 60 मरे, ओडिशा में भी प्रकोप

बारिश ने गुजरात में लीली नौ की जान, असम में इस तबाही से 60 मरे, ओडिशा में भी प्रकोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 03:14 GMT
बारिश ने गुजरात में लीली नौ की जान, असम में इस तबाही से 60 मरे, ओडिशा में भी प्रकोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का प्रकोप जारी है। गुजरात में बारिश से संबंधित मामलों में जहां नौ लोगों की मौत हो गई।बारिश के चलते ओडिशा में भीषण बाढ़ की स्थिति है और असम में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 60 पहुंच गई है। बाढ़ से प्रभावित होने के बाद अकेले राज्य के गुवाहाटी में ही आठ लोगों की मौत हुई है। बहरहाल बाढ़ का पानी नीचे उतरने से फिलहाल हालात काबू में हैं।

दिल्ली में रविवार का दिन उमस भरा रहा। अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नमी का स्तर 80 और 70 प्रतिशत के बीच घटता बढ़ता रहा।

गुजरात के कई हिस्सों में बीते दो दिनों में भारी बारिश होने से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया और इसके कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और भारतीय वायु सेना ने 400 से अधिक लोगों की जान बचाई। वहीं ओडिशा में भी भारी बारिश के कारण रायगढ़ जिले में दो बड़ी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण राज्य सरकार को रक्षा बलों से मदद की मांग करनी पड़ी।

Similar News