निसान भारत में कल लांच करेगा फेसलिफ्ट Micra कार, ये फीचर होंगे शामिल

निसान भारत में कल लांच करेगा फेसलिफ्ट Micra कार, ये फीचर होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-01 09:01 GMT
निसान भारत में कल लांच करेगा फेसलिफ्ट Micra कार, ये फीचर होंगे शामिल

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. अगर आप कार के शौकीन है तो खुश हो जाईए.जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी हैचबैक कार Micra नए फीचर के साथ भारत में लॉन्‍च करने जा रही है. कंपनी 2 जून को हैचबैक कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च करेगी. माना जा रहा है कि भारत में उतरने वाली Micra लगभग ऐसी ही होगी. कंपनी ने फिलहाल इसकी नई कीमत और अन्‍य फीचर्स के बारे में घोषणा नहीं की है. नई माइक्रा में वी मोशन ग्रिल, बूमरैंग शेप्ड लाइट्स, सी पिलर्स में छुपे रियर डोर के हैंडल्स और फ्लोटिंग रूफ होगी. नई निसान माइक्रा पहली हैचबैक कार होगी, जिमसें लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट इमर्जेंसी ब्रेकिंग विद पेडेस्ट्रियन रिकोग्नीशन, इंटेलिजेंट अराउंड व्यू मॉनिटर, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नीशन, हाई बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे.इसके साथ ही इस कार में सिग्नेचर 1.5 लीटर डीजल इंजन,900 सीसी वाला गैस इंजन और पेट्रोल इंजन रहेगा.इस कॉम्प्टीशन हॉन्डा जैज, ह्युंडई इलाइट आई20, फोक्सवेगन पोलो और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा. चुकी यह पहली बार भारत में भी लांच की जा रही है.इस कार के बेस वर्जन की कीमत छह लाख रुपए और टॉप वर्जन की कीमत 11 लाख रुपए होने की उम्मीद है.

Similar News