ऑटो कंपनियों को ताकीद : वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियां बनाएं वरना...

ऑटो कंपनियों को ताकीद : वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियां बनाएं वरना...

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-07 16:18 GMT
ऑटो कंपनियों को ताकीद : वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियां बनाएं वरना...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सियाम के सालाना सम्मेलन में वाहन कंपनियों को एक सख्त संदेश दिया है। गडकरी ने देश में वाहन बनाने वाली कंपनियों को पारंपरिक ईंधन की बजाय वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियां बनाने को कहा है। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि कंपनियां वैकल्पिक ईंधन वाली गाड़ियां बनाएं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने साथ ही कहा, "हमें वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना चाहिए। मैं यह करने जा रहा हूं, भले ही आपको यह पसंद हो या नहीं। मैं आपसे कहूंगा भी नहीं। मैं इन्हें (वाहनों को) ध्वस्त कर दूंगा।"

यह बोले गडकरी

  • सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर नीति लाएगी।
  • प्रदूषण नियंत्रण और वाहन आयात पर लगाम लगाने के अपने प्रयासों के तहत मैं इसके लिए कटिबद्ध हूं।
  • भविष्य पेट्रोल व डीजल का नहीं है बल्कि वैकल्पिक ईंधन का है।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक कैबिनेट नोट तैयार है जिसमें चार्जिंग स्टेशनों पर ध्यान दिया जाएगा। 
  • प्रदूषण के लिए, आयात के लिए मेरे विचार पूरी तरह स्पष्ट हैं। 
  • सरकार की आयात घटाने और प्रदूषण पर काबू पाने की स्पष्ट नीति है।"" 
  • जो सरकार का समर्थन कर रहे हैं वे फायदे में रहेंगे और जो "नोट छापने में लगे हैं" उन्हें परेशानी होगी।
  • कंपनियां बाद में यह कहते हुए सरकार के पास नहीं आएं कि उनके पास ऐसे वाहनों का भंडार भरा पड़ा है जो वैकल्पिक ईंधन पर नहीं चलते हैं

Similar News