CBSE परीक्षाओं में फेरबदल को लेकर बोर्ड करेगा विचार

CBSE परीक्षाओं में फेरबदल को लेकर बोर्ड करेगा विचार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 07:17 GMT
CBSE परीक्षाओं में फेरबदल को लेकर बोर्ड करेगा विचार

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सीबीएसई ने अभी कुछ दिन पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च की बजाए फरवरी में आयोजित करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सीबीएसई ने कहा है कि वे अपने स्कूलों सहित विभिन्न भागीदारों के साथ विचार-विमर्श किए बिना 10वीं और 12वीं  बोर्ड परीक्षाओं के समय में फेरबदल का निर्णय नहीं लेगा। दरअसल सीबीएसई के इस फैसले से बहुत सारे स्कूल चिंता में पड़ गए थे, उनकी परेशानी को समझते हुए सीबीएसई ने अपने इस फैसले पर विचार-विमर्श करने का निर्णय लिया है.

एक वरिष्ठ सीबीएसई अधिकारी ने कहा कि इस फेरबदल का उद्देश्य मूल्यांकन और गुणवत्ता को बढ़ाना था। हालांकि बोर्ड अपने भागीदारों से विचार-विमर्श किए बिना परीक्षाओं के समय में कोई फेरबदल नहीं करेगा। मूल्यांकन प्रक्रिया की शिकायतों के चलते बोर्ड ने इस प्रक्रिया का विश्लेषण करने के लिए दो समितियां स्थापित करने और कमियों को दूर करने के उपायों पर काम करने का सुझाव दिया है.

 

 

Similar News