राज्यसभा में हाथापाई पर प्रल्हाद जोशी बोले-विपक्षी दल खुद को बादशाह समझते हैं

राज्यसभा में हाथापाई पर प्रल्हाद जोशी बोले-विपक्षी दल खुद को बादशाह समझते हैं

IANS News
Update: 2020-09-20 18:30 GMT
राज्यसभा में हाथापाई पर प्रल्हाद जोशी बोले-विपक्षी दल खुद को बादशाह समझते हैं
हाईलाइट
  • राज्यसभा में हाथापाई पर प्रल्हाद जोशी बोले-विपक्षी दल खुद को बादशाह समझते हैं

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि वे लोग खुद को बादशाह मानते हैं।

जोशी ने राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद कहा, विपक्ष ने आज संसद में असहिष्णुता की अति की है। वे खुद को बादशाह मानते हैं। हम विपक्ष के अनियंत्रित व्यवहार की निंदा करते हैं और हम इस तरह की धमकियों से डरने वालों में से नहीं हैं।

विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में दो प्रमुख कृषि विधेयकों के खिलाफ सदन में हंगामा कर रहे थे। हंगामे के दौरान विपक्षी सदस्यों ने पीठासीन अधिकारी के आसन की ओर रुख करते हुए उनकी ओर नियम पुस्तिका को उछाला, सरकारी कागजातों को फाड़ डाला और मत विभाजन की अपनी मांग को लेकर उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया।

उच्च सदन में हुए हंगामे के कारण थोड़े समय के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। हालांकि, बाद में दोनो बिल सदन में पास हो गए।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News