Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-18 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक आतंकी मारा गया। इसी के साथ सोमवार से जारी एनकाउंटर में शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या 4 हो गई है, जबकि तीन आतंकियों को अब तक मारा जा चुका है। सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। ये एनकाउंटर सोमवार को उस वक्त शुरू हुआ था जब आतंकियों ने CRPF नाका पार्टी पर हमला कर दिया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए 3 आतंकियों में से 2 लश्कर के टॉप कमांडर-सज्जाद उर्फ ​​हैदर और उस्मान हैं। सज्जान यहां पर टॉप 10 टेररिस्ट में शामिल था। वहीं बांदीपोरा हत्याओं का मुख्य साजिशकर्ता हैदर, पुलिस, सिविलियन और पॉलिटिकल वर्कर्स पर हमलों में शामिल था। वह आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती भी करता था। आईजी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया कि आतंकी उस्मान ने ही पिछले महीने 8 तारीख को बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की हत्या की थी।

उधर, सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के नेहामा में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) कैंप के बाहर हमला किया थी। इस हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को भी नाकाम कर दिया था। पुलवामा के तुजान गांव के पास एक पुल के नीचे आतंकवादियों ने आईईडी लगाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया। 

गौरतलब है कि कश्मीर में सड़कों और राजमार्गों से गुजरने वाले सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के उद्देश्य से आतंकवादी आईईडी लगाते हैं। आतंकवादियों की योजनाओं को असफल करने के लिए सुरक्षा बलों के दल स्निफर डॉग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा तलाशी करते हैं और वाहनों से पहले सड़कों और राजमार्गों की सुरक्षा की जांच करने के लिए निकलते हैं। सुरक्षा बलों के इन प्रशिक्षित दलों को रोड ऑपनिंग पार्र्टीज (आरओपी) कहा जाता है।

वहीं स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम (Nowgam) में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इस अटैक में दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक घायल हुआ था। बुधवार (12 अगस्त) को भी कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था। बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। अंधाधुंध गोलीबारी के बाद एक जवान घायल हो गया था।

Tags:    

Similar News