पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-17 15:59 GMT
पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल

डिजिटल डेस्क, जम्मू। रमजान का महीना शुरू होते ही पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीजफायर तोड़ा. पाक रेंजरों ने बुधवार को रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ ने भी जवाबी हमले किए।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, "बुधवार देर रात से पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा तथा कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 10 से 15 सीमा चौकियों पर भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे।" गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि इससे पहले सांबा सेक्टर में 15 मई को पाकिस्तानी जवानों ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी। उस गोलीबारी में बीएसएफ का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया था। जवानों ने रविवार से अबतक घुसपैठ के चार प्रयासों को विफल किया है।

Similar News