#GST समिट के VIP मेहमानों को ले जा रहे विमान का टायर फटा

#GST समिट के VIP मेहमानों को ले जा रहे विमान का टायर फटा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-30 13:57 GMT
#GST समिट के VIP मेहमानों को ले जा रहे विमान का टायर फटा

डिजिटल डेस्क, पटना बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को दिल्ली जा रहे 508 नंबर के इंडिगो विमान का टायर रन-वे पर ही उड़ान भरने से पहले फट गया। इस विमान में जीएसटी समिट में शामिल होने के लिए जा रहे कई वीआइपी मेहमान भी थे। हादसे के बाद पटना आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रोक दी गई हैं। अब अगले तीन घंटे तक एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं होगी।

हादसे के बाद पटना आ रही सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। रांची से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फ्लाइट को भी वापस रांची भेज दिया गया। इंडिगो की फ्लाइट के बाद जेट एयरवेज की फ्लाइट से बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित कई अन्‍य एनडीए नेता भी जीएसटी सम्‍मेलन में शामिल होने जाने वाले थे, लेकिन ये सभी लोग एयरपोर्ट पर फंस गए हैं।

एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, 'फ्लाइट का टायर फट गया है। इस घटना के बाद कई वीआईपी एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। ये सभी जीएसटी लांच कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे।'

इंडिगो अधिकारियों का कहना है कि 'न तो प्लेन का टायर फटा है और न ही इंजन में कोई खराबी है। सभी यात्रियों को एहतियातन के तौर पर उतारा गया है।'

Similar News