शतक के करीब पहुंचकर धीमें न खेलें, छक्का मारें और सैकड़ा पूरा करें : पीएम मोदी

शतक के करीब पहुंचकर धीमें न खेलें, छक्का मारें और सैकड़ा पूरा करें : पीएम मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-13 11:07 GMT
शतक के करीब पहुंचकर धीमें न खेलें, छक्का मारें और सैकड़ा पूरा करें : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उद्योगपतियों की संस्था FICCI के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पिछली सरकारों पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने का आरोप लगाया है। FICCI के 90 साल पुरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आर्थिक सुधार की दिशा में जहां अपनी सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं पिछली सरकारों को आर्थिक मोर्च पर पूरी तरह नाकाम बताया। पीएम मोदी ने कहा, "पिछली सरकारो नें आर्थिक सुधार की दिशा में कभी कोई कदम उठाने की हिम्मत नहीं की। पिछली सरकारों में गरीब के लिए कभी नहीं सोचा गया, न ही देश में बढ़ते NPA की ओर उनका ध्यान गया।" इसके साथ ही पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को देश की आवश्यकताएं समझकर नीतियां बनाने की सलाह दी है। उन्होंने FICCI के अधिकारियों से भी कहा कि जैसे क्रिकेट में खिलाड़ी शतक के करीब आकर धीमे खेलना शुरू कर देते हैं, वैसे आप धीमें न खेलें, चौका-छक्का मारें और शतक पूरी करें।
 

यह बोले पीएम मोदी

  • उद्योग जगत की मांग पर GST लाए। GST जैसी व्यवस्था रातों रात खड़ी नहीं होती।
  • हमारा मकसद टैक्स से कमाई करना नहीं। सिस्टम को पारदर्शी बनाना है।
  • सिस्टम पारदर्शी होने से बिजनेस में साख और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
  • GST जैसी व्यवस्था के लिए सरकार ने सभी पहलू देखे हैं। लक्ष्य है ज्यादा व्यापारी GST का हिस्सा बनें।
  • बिल्डरों पर नकेल कसने के लिए हमने RERA जैसा कानून बनवाया। कानून बनाकर हमने बिल्डरों पर नकेल कसी।
  • नवंबर में घरेलू वाहनों की बिक्री 14% बढ़ी। 3 साल में विदेशी निवेश में 70% बढ़ोतरी हुई।
  • सरकार ने मुद्रा योजना में 4 लाख से ज्यादा का लोन दिया। 
  • 5 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए।
  • अर्थव्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा, इसीलिए यह बदलाव दिख रहे हैं।
  • देश की आवश्यकता समझने का सिस्टम बना रहे हैं।


पिछली सरकारों को फटकार

  • पिछली सरकारों ने मौन रहकर बैंकिंग सेक्टर की दुर्दशा की। 
  • पिछली सरकारों ने बैंकों पर दबाव बनाकर अमीरों को लोन दिलवाया।
  • NPA को लेकर सरकार और संस्थाएं सब जानती थी लेकिन सब चुप रहे।
  • पहले की सरकार ने सब जानते हुए गलत काम होने दिए।
  • बैंकों में जमा पैसे पर अफवाएं फैलाई जा रही हैं।


उद्योगपतियों को सलाह
इस समय देश की आशाएं उच्च स्तर पर है।
उद्योगपतियों को देश की आवश्यकताएं समझकर नीतियां बनानी चाहिए।
FICCI शतक के करीब आकर धीमें न खेलें, चौका-छक्का मारें और शतक पूरी करें।

Similar News