पीएम मोदी ने की ट्रंप से टेलीफोन पर बात, पाक पर लगाया क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप

पीएम मोदी ने की ट्रंप से टेलीफोन पर बात, पाक पर लगाया क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-19 16:17 GMT
पीएम मोदी ने की ट्रंप से टेलीफोन पर बात, पाक पर लगाया क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने पाक का नाम लिए बिना क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया
  • ट्रंप के साथ चली ये बातचीत करीब 30 मिनट तक चली
  • पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 30 मिनट तक चली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेताओं का नाम लिए बिना क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय शांति और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

पीएम ने कहा, कुछ नेता भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं जो क्षेत्रीय शांति के लिए लाभकारी नहीं है। पीएम मोदी ने आतंकवाद एवं हिंसा मुक्त माहौल बनाने और सीमापार से आतंकवाद पर रोक लगाने के महत्व को भी रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ने में इस मार्ग पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सहयोग करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान को लेकर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के 100वें साल का जिक्र करते हुए कहा कि हम सुरक्षित, संगठित, लोकतांत्रिक और वास्तविक अर्थों में स्वतंत्र अफगानिस्तान के लिए काम करने को तत्पर हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News