सरकार ला रही है 'सौभाग्य' योजना, सभी को मिलेगी 24 घंटे बिजली !

सरकार ला रही है 'सौभाग्य' योजना, सभी को मिलेगी 24 घंटे बिजली !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-23 13:52 GMT
सरकार ला रही है 'सौभाग्य' योजना, सभी को मिलेगी 24 घंटे बिजली !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी नई योजना "सौभाग्य" की शुरुआत करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसकी जानकारी बिजली मंत्री आरके सिंह ने शनिवार को दी। माना जा रहा है कि योजना के तहत सरकार का लक्ष्य इस साल के दिसंबर तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाना है।

आरके सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से इसके लिए प्रॉजेक्ट्स तैयार करने को कहा है, प्रॉजेक्ट्स तैयार होने के बाद केंद्र की सहमति से फंड जारी की जाएगी। योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिलेगी। 

आरके सिंह ने बताया कि सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है और सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2019 का टारगेट बना चुकी है। सिंह का ये भी कहना था कि सरकार बिजली खरीदने से जुड़े कानूनों को और कड़ा करेगी। सिंह के मुताबिक साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टारगेट दिया गया है।

क्या है सरकार की योजना

  • अधिकतर उपभोक्ता प्रीपेड बिजली कनेक्शन पर शिफ्ट होंगे।
  • इससे बिजली कंपनियों को हुए घाटे की भरपाई होगी।
  • बिजली की मांग पूरी करने के लिए एनटीपीसी की क्षमता को बढ़ाने पर जोर है।

Similar News