मप्र में 16 दिन पैदल चलकर ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस जवान

मप्र में 16 दिन पैदल चलकर ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस जवान

IANS News
Update: 2020-04-18 11:00 GMT
मप्र में 16 दिन पैदल चलकर ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस जवान

उज्जैन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में भी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के प्रति सतर्क हैं। ऐसा ही मामला उज्जैन में सामने आया है जहां के पुलिस जवान हेड कांस्टेबल रमेश सिंह तोमर 16 दिन पैदल चलकर मुरैना से उज्जैन थाने पहुंचे।

बताया गया है कि रमेश तोमर विसरा जांच के लिए उज्जैन के नीलगंगा थाने से ग्वालियर गए थे, मगर लॉक डाउन के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी। वे पहले अपनी बेटी के घर ग्वालियर में रुके फिर मुरैना चले गए। जब आने का कोई साधन नहीं मिला तो तोमर दो अप्रैल को पैदल ही उज्जैन के लिए निकल पड़े और शुक्रवार की शाम को अपने थाने नीलगंगा थाने पहुंचे।

उन्होंने लगभग 550 किलो मीटर का रास्ता 16 दिन में तय किया। वे अपने साथ घर से नाश्ता आदि बांधकर निकले थे। थाने पहुंचने पर उनका स्वागत नगर पुलिस अधीक्षक डा रजनीश कश्यप और थाना प्रभारी कुलवंत जोशी ने किया। तोमर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

Tags:    

Similar News