जम्मू कश्मीर पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा ना करने का आदेश

जम्मू कश्मीर पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा ना करने का आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 12:38 GMT
जम्मू कश्मीर पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा ना करने का आदेश

टीम डिजिटल, श्रीनगर। डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है। पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों को सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचने के लिए कहा है। विभाग ने पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस लाइन या सुरक्षित मस्जिदों में नमाज अदा करने की सलाह दी है। सभी पुलिस स्टेशनों और जम्मू-कश्मीर के सभी पुलिस विंग, सेना के चिनार दस्ते, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ को ये आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से जारी किया गया है।

बता दें कि श्रीनगर में जामा मस्जिद के बाहर भीड़ ने डीएसपी मोहम्मद अय्यूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। यह नौहट्टा की जामिया मस्जिद के पास की घटना है। वहां डीएसपी अयूब पंडित सुरक्षा में तैनात थे। रात 12.30 बजे डीएसपी को कुछ लोगों ने रोककर हाथापाई की। हाथापाई के बीच उन्होंने पिस्तौल से फायरिंग की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उनके कपड़े पूरी तरह फाड़ दिए थे और पत्थर-लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

 

Similar News