LPG फिर हुई महंगी, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 55.50 रुपए बढ़े

LPG फिर हुई महंगी, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 55.50 रुपए बढ़े

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-30 18:28 GMT
LPG फिर हुई महंगी, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 55.50 रुपए बढ़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। रविवार रात 12 बजे से बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 2.71 रुपए तो गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 55.50 रुपए महंगा हो गया है। रुपए में गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के बेस प्राइज पर टैक्स का प्रभाव आने के चलते सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।

दिल्ली में 493.55 रुपए हुई एलपीजी की कीमत
दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 493.55 रुपये हो गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू नॉन सब्सिडाइज्ड सिलेंडर पर जीएसटी की दरों में हुए बदलाव के कारण भी दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी कीमतों में तेल कंपनियां बदलाव करती हैं। पिछले महीने के फॉरेन एक्सचेंज रेट और औसत बेंचमार्क कीमतों के आधार पर कीमतें तय होती हैं।

52.79 रुपए बढ़ी सब्सिडी
एलपीजी के 55.50 रुपए दाम बढ़ने के बाद अब सब्सिडी वाले ग्राहकों को क्षतिपूर्ति के रूप में 52.79 रुपये (55.50-2.71 रुपये) ज्यादा बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस तरह अब जुलाई 2018 से सब्सिडी 204.95 रुपए से बढ़कर 257.74 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। बता दें कि सब्सिडी वाले ग्राहकों को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं।

Similar News