प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगई महोत्सव 2022 पर दिया संदेश, जैविक विविधता को दर्शाता है फेस्टिवल

मणिपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगई महोत्सव 2022 पर दिया संदेश, जैविक विविधता को दर्शाता है फेस्टिवल

ANAND VANI
Update: 2022-11-30 12:53 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगई महोत्सव 2022 पर दिया संदेश, जैविक विविधता को दर्शाता है फेस्टिवल
हाईलाइट
  • लोगों के जज़्बे को दिखाता फेस्टिवल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मणिपुर में आयोजित संगई फेस्टिवल में वीसी के जरिए शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा संगई फेस्टिवल का आयोजन कोरोना के कारण दो साल बाद हुआ।

मणिपुर संगई महोत्सव 2022 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो संदेश देते हुए कहा कि ये आयोजन पहले से और भी अधिक भव्य रूप में सामने आया है। ये मणिपुर के लोगों के जज़्बे को दिखाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर इतने प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता से भरा राज्य है कि हर कोई यहां एक बार जरूर आना चाहता है। जैसे अलग-अलग मणियां एक सूत्र में एक सुंदर माला बनाती हैं, मणिपुर भी वैसा ही है इसलिए मणिपुर में हमें मिनी इंडिया के दर्शन होते हैं 

प्रधानमंत्री ने संगई फेस्टिवल को जैविक विविधता को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार बताया। पीएम ने कहा ये भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी सेलिब्रेट करता है। ये फेस्टिवल स्थायी जीवन शैली के लिए जरूरी सामाजिक संवेदना की प्रेरणा भी देता है

Tags:    

Similar News