कर्ज माफी के लिए फेंकी चूड़ियां, स्मृति ने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

कर्ज माफी के लिए फेंकी चूड़ियां, स्मृति ने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 03:34 GMT
कर्ज माफी के लिए फेंकी चूड़ियां, स्मृति ने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

टीम डिजिटल,अमरेली. नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी केंद्रीय मंत्री पूरे देश में घूम रहे हैं. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अमरेली पहुंची थी,जहां आयोजित कार्यक्रम को जब स्मृती ईरानी संबोधित कर रही थी, तभी एक शख्स उनकी ओर चूड़ियां फेंकने लगा. बताया जा रहा है कि यह शख्स किसान है और कर्ज माफी की मांग के चलते उसने ये सब किया है जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने 15 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया था, गिरफ्तार किए गए लोगों में कांग्रेस विधायक भी परेश धनानी भी शामिल हैं. बाद में मीडिया से बात करते हुए स्मृति ने कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वे और भी पुरुषों को भेज कर सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि शख्स को पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए ही कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने किसान को रिहा कर दिया. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में आंदोलन के दौरान पुलिसिया गोलीबारी में 5 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद माहौल गर्मा गया था. इसके बाद म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनशन पर भी बैठे थे. वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में भी कर्ज में दबे कई किसानों ने खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सशर्त कर्ज माफी का ऐलान किया है. 

Similar News