पाकिस्तान की फोटो में तिरंगे के साथ दिखा दिया लाल किला

पाकिस्तान की फोटो में तिरंगे के साथ दिखा दिया लाल किला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 08:36 GMT
पाकिस्तान की फोटो में तिरंगे के साथ दिखा दिया लाल किला

टीम डिजिटल, बीजिंग. पाकिस्तान गलतियां करने में माहिर है लेकिन स्वीकारता कमतर ही है. हाल ही में पाक ने तिरंगे के साथ लाल किले को दिखा दिया. आॅब्जेक्शन आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसे क्राॅस चेक की गलती बता दी. दरअसल, शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने अपने बीजिंग हेड ऑफिस में एक कार्यक्रम रखा था. इसमें ऑर्गनाइजर्स उस वक्त शर्मसार हो गए, जब यहां पाकिस्तान की फोटो में तिरंगे के साथ भारत का लाल किला दिखाया गया. इसे लाहौर का शालीमार गार्डन बताया गया. दरअसल, यह गलती ऑर्गनाइजर्स की थी.

इस समारोह में चीन के फॉरेन मिनिस्टर वांग यी, चीन में भारत के एम्बेसडर विजय गोखले और पाकिस्तान के एम्बेसडर मसूद खालिद समेत एससीओ के बाकी मेंबर्स मौजूद थे. लाल किले को लाहौर में बताने पर समारोह में मौजूद भारतीय और पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स ने आपत्ति जताई. बाद में एससीओ ऑफिशियल्स ने इस गलती पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वे फोटो क्रॉस चेक करने में नाकाम रहे, क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान की भागीदारी वाला पहला कार्यक्रम था.

 

Similar News