Railway: सवा 3 घंटे में 54 हजार से ज्यादा टिकट बुक, जानें क्या-क्या करना होगा सफर के दौरान

Railway: सवा 3 घंटे में 54 हजार से ज्यादा टिकट बुक, जानें क्या-क्या करना होगा सफर के दौरान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-11 17:45 GMT
Railway: सवा 3 घंटे में 54 हजार से ज्यादा टिकट बुक, जानें क्या-क्या करना होगा सफर के दौरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश लगे लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से थमे ट्रेनों के पहिए कल से एक बार पटरियों पर दौड़ने लगेंगे। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद मंगलवार से राजधानी दिल्ली से 15 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए सोमवार रात 9:15 बजे तक लगभग 30 हजार PNRs जनरेट किए गए और 54 हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट बुक कराए। बुकिंग हालांकि शाम चार बजे से ही शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह दो घंटे विलंब से शुरू हुई। 

बता दें कि यात्री रेल सेवाओं को धीरे-धीरे खोलने की योजना के तहत रेलवे ने रविवार को 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी के बीच चलेंगी। 

वेबसाइट हेंग होने से लोग हुए परेशान
शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुली, लेकिन अचानक भारी ट्रैफिक हो गया, जिसके कारण आईआरसीटीसी को बुकिंग रोकनी पड़ी। हालांकि इसके बाद रेलवे ने कहा कि बुकिंग शाम छह बजे से फिर शुरू की जाएगी। जब शाम छह बजे दोबारा बुकिंग शुरू हुई तो फिर फिर वही दिक्कतें आने लगीं, जिसके कारण यात्रियों को टिकटें बुक करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

10 मिनट में बिके हावड़ा-दिल्ली AC-1, AC-3 के टिकट
 बुकिंग शुरू होने के महज 10 मिनट से भी कम समय में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में एसी-1 और थर्ड एसी की सारी टिकटें बुक हो गईं। वेबसाइट पर टिकट की उपलब्धता के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनों के सभी एसी -1 और एसी -3 टिकट भी शाम 6.30 बजे तक बिक गए।

यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन
स्पेशल ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। क्योंकि ट्रेन के रवाना होने से पहले यात्रियों के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी। रेलवे ने जो 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई हैं, उनका किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर होगा। क्योंकि ये सारी ट्रेनें वातानुकूलित हैं और इनका स्टॉपेज न के बराबर हैं, जिसकी वजह से किराया अधिक रखा गया है।

खानपान का करना होगा भुगतान
अगर किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर लिया जा रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इन ट्रेनों में खानपान मुफ्त में मिलेगा। रेलवे का कहना है कि उसने रेल के किराये में खानपान का पैसा नहीं लिया है, इसलिए यात्रियों को खानपान का भुगतान करना होगा। यात्रियों खाने में डिब्बाबंद भोजन दिया जाएगा, जो ट्रेन की पैंट्री में न पककर कहीं बाहर से चढ़ाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ऐहतियातन रेलवे ने यह कदम उठाया है। इसलिए यात्रियों को पीने के लिए पानी अपने घर से ही लाना होगा।

15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल

क्रम संख्या ट्रेन नंबर कहां से (समय) कहां तक(समय) फ्रीक्वेंसी कहां-कहां रुकेगी कब से चलेगी 
1 स्पेशल ट्रेन हावड़ा(16:50) नई दिल्ली(10:00) रोज धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2010,
2 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(16:55) हावड़ा़(09:55) रोज धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
3 स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर (19:00) नई दिल्ली(07:40) रोज पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2020
4 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(17:15) राजेंद्र नगर(05:30) रोज पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
5 स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़(20:35) नई दिल्ली(10:15) रोज दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
6 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(16:10) डिब्रूगढ़(07:00) रोज दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2020
7 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(20:40) जम्मू तवी(05:45) रोज लुधियाना 13 मई 2020
8 स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी(19:40) नई दिल्ली(05:00) रोज लुधियाना 14 मई 2020
9 स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु(20:00) नई दिल्ली(05:55) रोज अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन 12 मई 2020
10 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(20:45) बेंगलुरु(06:40) रोज अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन 14 मई 2020
11 स्पेशल ट्रेन तिरुवनंतपुरम (19:15) नई दिल्ली (12:40) मंगल, गुरुवार, शुक्रवार अर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा 15 मई 2020
12 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (10:55) तिरुवनंतपुरम (05:25) मंगल, बुध और रविवार अर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा 13 मई 2020
13 स्पेशल ट्रेन चेन्नै सेंट्रल (06:05) नई दिल्ली (10:25) शुक्रवार, रविवार विजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा 15 मई 2020
14 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:55) चेन्नै सेंट्रल (20:40) बुधवार, शुक्रवार विजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा 13 मई 2020
15 स्पेशल ट्रेन बिलासपुर (14:00) नई दिल्ली (10:55) सोमवार, गुरुवार रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी 14 मई 2020
16 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:45) बिलासपुर (12:00) मंगल, शनि रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी 12 मई 2020
17 स्पेशल ट्रेन रांची (17:10) नई दिल्ली (10:55) गुरुवार, रविवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
18 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (16:00) रांची (10:30) बुध, शनि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
19 स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल (17:00) नई दिल्ली (08:35) रोज वडोदरा, रतलाम, कोटा 12 मई 2020
20 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (16:25) मुंबई सेंट्रल (08:15) रोज वडोदरा, रतलाम, कोटा 13 मई 2020
21 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद (17:40) नई दिल्ली (07:30) रोज पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव 12 मई 2020
22 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (19:55) अहमदाबाद (09:40) रोज पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव 13 मई 2020
23 स्पेशल ट्रेन अगरतला(18:30) नई दिल्ली (11:20) सोमवार बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 18 मई 2020
24 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (19:50) अगरतला (13:30) बुधवार बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20 मई 2020
25 स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर (09:30) नई दिल्ली (10:45) रोज हिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
26 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (17:05) भुवनेश्वर (17:25) रोज हिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
27 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (10:55) मडगांव (12:50) शुक्र, शनि रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन 15 मई 2020
28 स्पेशल ट्रेन मडगांव (10:00) नई दिल्ली (12:40) सोमवार, रविवार रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन 17 मई 2020
29 स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद (12:45) नई दिल्ली (10:40) बुधवार नागपुर, भोपाल, झांसी 20 मई 2020
30 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:55) सिकंदराबाद(14:00) रविवार नागपुर, भोपाल, झांसी 17 मई 2020
Tags:    

Similar News