मप्र विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से

मप्र विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से

IANS News
Update: 2020-01-15 12:31 GMT
मप्र विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से
हाईलाइट
  • मप्र विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से

भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में संविधान संशोधन का अनुसमर्थन किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संविधान (126वा संशोधन) विधेयक 2019 के अनुसमर्थन हेतु विधानसभा की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

बताया गया है कि इस दो दिवसीय सत्र में सिर्फ संविधान संशोधन के अनुसमर्थन में प्रस्ताव पारित किए जाने के अलावा अन्य कोई कामकाज नहीं होगा।

सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई प्रमुख विषयों पर चर्चा के साथ सभी सदस्यों से सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाएंगे।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News