Coronavirus India: अब निजी लैब में भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा मुफ्त, सुप्रीम कोर्ट सरकार को दिए आदेश

Coronavirus India: अब निजी लैब में भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा मुफ्त, सुप्रीम कोर्ट सरकार को दिए आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-08 08:20 GMT
Coronavirus India: अब निजी लैब में भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा मुफ्त, सुप्रीम कोर्ट सरकार को दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि, कोरोना की जांच फ्री में होनी चाहिए। कोरोना की जांच को लेकर निजी लैब्स द्वारा लिये जा रहे 4,500 रुपए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, जांच के लिए पैसे नहीं लगेंगे। कोर्ट ने कहा, प्राइवेट लैब को कोरोना जांच के लिए पैसे लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट ने सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, प्राइवेट लैब्स को कोरोना जांच के लिए ज्यादा चार्ज ना वसूलने दें। इतना ही नहीं कोर्ट ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को कोरोना से लड़ाई में योद्धा बताया हैं। कोरोना से जंग में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये लोग योद्धा हैं। उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बेहद जरूरी है।

कोरोना-लॉकडाउन पर पीएम की सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने रखी ये मांगें

बता दें कि, इससे पहले सरकार ने कोरोना टेस्ट चार्ज के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। केंद्र सरकार ने 21 मार्च को प्राइवेट लैब को प्रत्येक कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम चार्ज 4,500 रुपये तक रखने की सिफारिश की थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से कोविड-19 जांच के मद्देनजर निजी प्रयोगशालाओं के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुसार, एनएबीएल प्रमाणित प्राइवेट लैब को यह जांच करने की अनुमति दी गई।

बीवी-बच्चे तक न पहुंचे कोरोना का खतरा, डॉक्टर ने कार को ही बनाया अपना घर

 

 

Tags:    

Similar News