भवानीपुर में टिबरीवाल की होगी जीत: मजूमदार

बंगाल उपचुनाव भवानीपुर में टिबरीवाल की होगी जीत: मजूमदार

Manuj Bhardwaj
Update: 2021-09-22 12:05 GMT
भवानीपुर में टिबरीवाल की होगी जीत: मजूमदार
हाईलाइट
  • भवानीपुर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं
  • ममता के खिलाफ भाजपा ने श्रीमती टिबरीवाल को उम्मीदवार बनाया है

डिजिटल डेस्क,कोलकाता। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल की जीत का दावा किया है। श्री मजूमदार ने बुधवार को कहा कि 30 सितंबर को होने वाला उपचुनाव यदि निष्पक्ष तरीके से कराया गया, तो भाजपा उम्मीदवार सुश्री टिबरीवाल की ही जीत होगी। उल्लेखनीय है कि भवानीपुर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जिनके खिलाफ भाजपा ने श्रीमती टिबरीवाल को उम्मीदवार बनाया है। एक दिन पूर्व ही श्री दिलीप घोष से प्रदेश भाजपा की कमान संभालने वाले 41 वर्षीय सांसद मजूमदार ने कहा, ‘‘ मुझे शत-प्रतिशत विश्वास है कि यदि निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया गया, तो दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर सीट पर भाजपा की जीत होगी।’’ उन्होंने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 213 सीटें मिलने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नंदीग्राम के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी मुख्यमंत्री बने रहने के लिए चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं। पार्टी उम्मीदवार सुश्री प्रियंका टिबरीवाल के लिए सुश्री बनर्जी के आवास से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मित्रा इंस्टीट्यूट से प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि भवानीपुर के मतदाताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है।

(वार्ता)

 

Tags:    

Similar News