तोमर ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

तोमर ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 07:00 GMT
तोमर ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

एजेंसी,ग्वालियर. केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि नोटबंदी के कारण रूपया चलन में आया और बैंकों को भी लोगों का पता चला कि यह हमारा ग्राहक है. वहीं सरकार ने बेनामी संपत्ति कानून को अधिसूचित किया है. उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ दिया गया है.तोमर तीन साल बेमिसाल के तहत आयोजित कार्यक्रम चर्चा कर रहे थे .2019 तक पांच करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. एक करोड़ उपभोक्ताओं ने अपनी सब्सिडी छोडी है. तोमर ने कहा  मोदी सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पहले की सरकारों से बेहतर रहा है. उन्होंने बताया सालों में केन्द्र सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना डीबीटी के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. वहीं 92 योजनाओं में डीबीटी योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके माध्यम से 1.5 लाख करोड़ से अधिक की राशि 32 करोड़ लोगों के खातों में सीधे पहुंची है. इससे लगभग 50, 000 करोड़ रूपए की बचत हुई है. 

Similar News