आ रही है एअरपोर्ट पर 3D स्कैनिंग मशीन, बिना लैपटॉप निकाले ही होगी बैग की जांच

आ रही है एअरपोर्ट पर 3D स्कैनिंग मशीन, बिना लैपटॉप निकाले ही होगी बैग की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-24 10:59 GMT
आ रही है एअरपोर्ट पर 3D स्कैनिंग मशीन, बिना लैपटॉप निकाले ही होगी बैग की जांच
हाईलाइट
  • CISF कर रहा है निगरानी।
  • भविष्य में भारत में ट्रायल की है योजना।
  • व्यस्ततम हवाई अड्डों पर चल रहा है 3D स्कैन मशीनों का परीक्षण।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार तरक्की करती तकनीक ने इंसान के जीवन को आसान बनाया है। सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो भी टेक्नोलॉजी कारगर साबित हुई है। इसका सीधा उदाहरण है की अब आने वाले समय में एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्रियों को लैपटॉप, टेबलेट सहित कई चीजों को जांच के लिए नहीं निकालना पड़ेगा। कई एयरपोर्ट्स पर चल रहे स्क्रीनिंग मशीन के सफल ट्रायल के बाद यात्रियों को बैग से सामान निकलने के जरुरत नहीं पड़ेगी। मशीन अन्दर रखे सामान की 3D इमेज दिखा सकेंगी।

 

 


हवाई यात्री जब प्लेन से यात्रा करते हैं तो उन्हें सुरक्षा में लगे जवान जांच के लिए रोकते हैं। हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों का काम होता है यात्रियों के लगेज की तलाशी लेना, जिससे तस्करी और गैकनूनी सामान को रोका जा सके। लेकिन बढ़ती यात्रियों की संख्या ने जिम्मेदारों को चिंता में डाल दिया था।



 

हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिए काम करने वाली सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्सेज (CISF) ने भीड़ में बढ़ोत्तरी की बात कही थी। CISF के मुताबिक लगातार भीड़ के बढ़ने और सिक्युरिटी मैनेजमेंट का पुराना ढर्रा होने से दवाब बढ़ा है। सुरक्षा में तैनात जवानों और चेक पॉइंट्स पर काम का असर हो रहा है

CISF कर रही निगरानी
व्यस्ततम हवाई अड्डों पर चल रही स्कैनिंग मशीन के ट्रायल पर CISF निगरानी कर रही है इन 3D मशीनों का सफल परीक्षण न्यूयार्क और एम्स्टर्डम के एयरपोर्ट्स पर हो चुका है CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की हम इन मशीनों के परीक्षणों पर गहन नजर रख रहे हैं अगर यह सफल होता है तो यात्रियों को सामान बैग से निकलने से निजात मिलेगी भविष्य में भारत के हवाई अड्डों पर इन ट्रायल्स को किया जा सकता है 

 

 

Similar News