अब बैंक परिसर के अन्दर खुलेगा 'यूआईडीएआई' सेन्टर

अब बैंक परिसर के अन्दर खुलेगा 'यूआईडीएआई' सेन्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 04:19 GMT
अब बैंक परिसर के अन्दर खुलेगा 'यूआईडीएआई' सेन्टर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सार्वजिनिक के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंकों को आने वाले हफ्तों में अपनी 10 शाखाओं में से कम से कम एक में आधार रजिस्ट्रेशन सुविधा स्थापित करने को कहा है। इसके लिये हाल ही में आधार नियमन में उपयुक्त बदलाव किया गया है। फिलहाल देश में 25,000 सक्रिय नामांकन केंद्र हैं, लेकिन उनका परिचालन स्वयं के परिसरों से होता है। हालांकि इनमें से कोई भी केंद्र बैंक परिसर में नहीं चल रहे।

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा, हम निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से अगस्त के अंत तक 10 शाखाओं में से कम-से-कम एक में आधार पंजीकरण और अपडेटिंग केंद्र स्थापित करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि चूंकि नया बैंक खाता खोलने तथा पुराने खातों के लिये आधार अनिवार्य है, ऐसे में लोगों को सुविधा होगी। साथ ही आधार केंद्र बैंक परिसर में स्थापित होने से पंजीकरण सुरक्षित माहौल में सुनिश्चित हो सकेगा।

Similar News