उप्र : बांदा का कालिंजर महोत्सव स्थगित

उप्र : बांदा का कालिंजर महोत्सव स्थगित

IANS News
Update: 2019-11-08 16:00 GMT
उप्र : बांदा का कालिंजर महोत्सव स्थगित

बांदा, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा जिले में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कालिंजर महोत्सव को जिलाधिकारी ने शुक्रवार को देर शाम स्थगित कर दिया। संभवत: अयोध्या विवाद पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी और कालिंजर फोर्ट विकास समिति के अध्यक्ष हीरालाल के हस्ताक्षर से शुक्रवार शाम जारी एक आदेश में कहा गया है, कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले कालिंजर महोत्सव को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। महोत्सव की आगामी तिथि पर समिति बाद में निर्णय लेगी।

समझा जाता है कि जिलाधिकारी ने यह कदम अयोध्या मामले में अगले सप्ताह आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए उठाया है।

इसके पहले कमिश्नर शरद प्रताप सिंह ने भी कालिंजर महोत्सव के स्थगन के संकेत दिए थे और परिक्षेत्र के डीआईजी दीपक कुमार ने किसी ऐसे कार्यक्रम में पुलिस बल भेजने से हाथ खड़े कर दिए थे।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News