दूसरे चरण का मतदान खत्म, 66% औसत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में हिंसा

दूसरे चरण का मतदान खत्म, 66% औसत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में हिंसा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-17 09:36 GMT
दूसरे चरण का मतदान खत्म, 66% औसत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में हिंसा
हाईलाइट
  • 13 राज्यों की 97 सीटों पर 1644 उम्मीदवारों के लिए किया जा रहा है मतदान
  • 15 करोड़ 79 लाख 34 हजार मतदाता अपने वोट से चुनने जा रहे हैं सरकार
  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण  के लिए आज (गुरुवार) को मतदान किया गया। उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र समेत देश के 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 95 सीटों पर वोट डाले गए। दूसरे चरण में औसत 66.21% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.42% वोटिंग हुई। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी देखने को मिली। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर स्थित चोपड़ा में में भिड़ंत हुई जिसमें पोलिंग बूथ पर एक ईवीएम टूट गई। बिहार के बांका में भी हिंसक घटना हुई। यहां पर कुछ मतदाताओं ने दोबारा वोटिंग की कोशिश की। उन्हें रोकने की कोशिश में सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा।

उप्र की 8 सीटों पर 66.06%, बंगाल की 3 सीटों पर 76.42%, बिहार की 5 सीटों पर 62.38%, ओडिशा की 5 सीटों पर 57.97%, असम की 5 सीटों पर 76.22%, मणिपुर की 1 सीट पर 67.15%, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 61.22%, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर 45.5%, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 71.40%, कर्नाटक की 14 सीटों पर 67.67%, पुड्डुचेरी की 1 सीट पर 76.19%, तमिलनाडु की 38 सीटों पर 66.36% वोटिंग हुई।

12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान
19 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।

 

 

कहां किस समय तक होगा मतदान
चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक श्रीनगर, ऊधमपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज पर सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे से दिन में 3 बजे तक और ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मतदान होगा।

ELECTION LIVE UPDATE

03.25 PM: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मुंशी बाग इलाके में नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अबदुल्ला ने डाला वोट।

 

03.15 PM: दोपहर तीन बजे तक इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत

03.00 PM: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र के साथ जाकर डाला वोट।

02.50 PM: बुलंदशहर से बीजीपी सांसद भोला सिंह नजरबंद। अब किसी पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकेंगे भोला सिंह।

02.45 PM: फतेहपुर सीकरी के मोंगली गांव के किसी भी शख्स ने वोट नहीं डाला। ये लोग सिंचाई की सही सुविधा ने होने से नाराज हैं। वहां पोलिंग अफसर ने कहा कि 2 बजे तक किसी ने वोट नहीं डाला था।

02.34 PM: दोपहर 2 बजे तक असम में 47 फीसदी, बिहार में 38.87 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 30.12 फीसदी, कर्नाटक में 36.51 फीसदी, महाराष्ट्र में 33.52 फीसदी, मणिपुर में 50.29 फीसदी, ओडिशा में 31.88 फीसदी, तमिलनाडु में 38.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 38.48 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51.68 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 47.02 और पुडुचेरी में 41.92 फीसदी मतदान।

02.20 PM: अमरोहा से बीजेपी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर का आरोप, बुर्का पहनकर पुरुष डाल रहे फर्जी वोट। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं है। इससे पहले फर्स्ट फेज की वोटिंग के दौरान मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने ऐसे ही आरोप लगाए थे।

02.04 PM: पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान EVM में तोड़फोड़

01.45 PM: श्रीनगर में सबसे कम एक बजे तक महज 7 प्रतिशत मतदान

01.30 PM: दोपहर एक बजे तक इन राज्यों में मतदान का प्रतिशत

 

12.25 PM: दोपहर एक बजे तक उत्तर प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 30 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 48 प्रतिशत मतदान 

12.00 PM: जम्मू-कश्मीर में मतदान की गति धीमी सुबह 11 बजे तक 11 फीसदी मतदान

11.40 AM: पश्चिम बंगाल में BJP युवा मोर्चा का सदस्य पुरुलिया के गांव में एक पेड़ से लटका पाया गया

11.30 AM: 11 बजे तक असम में अब तक 26.39% और छत्तीसगढ़ में 26.2% मतदान दर्ज 

11.25 AM: इन राज्यों में मतदान का प्रतिशत

 

 

11.11 AM: पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है।इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है। इससे पहले सुबह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी।

11.02 AM: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान

11.01 AM:अमरोहा से बीजेपी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर का आरोप, बुर्का पहनकर पुरुष डाल रहे फर्जी वोट। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं है। इससे पहले फर्स्ट फेज की वोटिंग के दौरान मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने ऐसे ही आरोप लगाए थे।

10.41 AM:महाराष्ट्र: सोलापुर के शास्त्री नगर बूथ संख्या 217 पर EVM में खराबी, वोटिंग रुकी

10.35 AM:मुंबई के सायन इलाके में चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने 11.85 लाख रुपये नकद जब्त किए

10.30 AM:दार्जिलिंग सीट के बागडोगरा बूथ पर BJP के चिन्ह पर काला टेप चिपकाए जाने के बाद वोटिंग रुकी

10.25 AM: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश भर में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं से अपील है कि वे लोकसभा के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में भी वोट डालने के अपने संवैधानिक हक का भरपूर इस्तेमाल करें।

10.10 AM: पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा। रायगंज में टीएमसी समर्थकों ने एक पत्रकार पर किया हमला, कैमरा भी तोड़ा। भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात। सूबे की तीन लोकसभा सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज पर आज वोट डाले जा रहे हैं।

09.55 AM: छ्त्तीसगढ़ के कांकेर में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत। मतदान कर्मी का नाम सुकल राम कांगे।186 पोलिंग बूथ कामता में लगी थी ड्यूटी।

09.50 AM: सुबह 9 बजे तक यूपी में 10.76 प्रतिशत, मणिपुर में 14.99 प्रतिशत, बिहार में 9.2 प्रतिशत, तमिलनाडु में 13.48, कर्नाटक में 7.54, छत्तीसगढ़ में 13.4 प्रतिशत वोटिंग। 

09.45 AM: लोकतंत्र के महापर्व में गूगल ने की मतदान करने की अपील

 

09.40 AM: यूपी कांग्रेस प्रमुख और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

 

09.30 AM: देश की सरकार चुनने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे नवविवाहित पति-पत्नी

 

 

09.20 AM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से ट्वीट करते हुए कहा, भारत के प्रिय नागरिकों, लोकसभा चुनाव का चरण 2 आज से शुरू हो चुका है। मुझे यकीन है कि आज जिनकी सभी सीटों पर मतदान हो रहा है, उनके मताधिकार का प्रयोग करके हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। मुझे आशा है कि अधिक युवा मतदान केंद्रों पर जाएँगे और मतदान करेंगे !

 

09.10 AM: DMK के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने तेन्नमपेट में SIET कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

 

09.00 AM: इन राज्यों में मतदान का प्रतिशत

 

08.40 AM: आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से NYAY के लिए वोट करने की अपील की है।राहुल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब आप वोट करें तो याद रखें कि आपका वोट न्याय (NYAY) के लिए हो। 

08.25 AM: बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राज ने अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पर कतार में

 

 

08.20 AM: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

 

08.10 AM: मतदान करने के लिए उपराज्यपाल किरण बेदी कतार में

 

08.00 AM: फिल्म अभिनेता कमल हसन और उनकी बेटी फिल्म अभिनेत्री श्रुति हसन चेन्नई के अलवरपेट कॉर्पोरेशन स्कूल में मतदान केंद्र 27 के बार वोट डालने के लिए लाइन में

 

 

07.55 AM: भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

 

 

07.50 AM: महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट पर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपना वोट डाला।

 

 

07.44 AM: फिल्म अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर अपने मताधितार का इस्तेमाल किया।

 

 

07.40 AM: तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अपना वोट डाला। इस सीट से उनके बेटे कार्ति कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

07.32 AM: कर्नाटक में मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं मतदाता

 

 

07.30 AM: जानें राज्य पर कितने उम्मीदवार और कितने मतदाता

 

 

07.25 AM: जम्मू-कश्मीर के कठुआ पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के मतदान केन्द्र पर पहुंचे रहे है मतदाता 

 

 

06.30 AM: असम में पोलिंग बूथ नंबर 37और 38 को मतदातओं के लिए खूबसूरत तरीके से सजाया गया

 

 

05.30 AM: महाराष्ट्र के नादेड़ पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदान केन्द्र पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी

 

 

 

 

इन सीटों पर सबकी नजर
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, बीजेपी की हेमा मालिनी और बसपा के दानिश अली शामिल हैं। इसके अलावा डॉ फारुक अब्दुल्ला, डॉ जितेन्द्र सिंह, जय प्रकाश नारायण यादव, तारिक अनवर, मो.सलीम, दीपा दासमुंशी, सुष्मिता देव, कनिमोझी, कार्ति चिदंबरम, अशोक चव्हाण, सुशील शिंदे, प्रीतम मुंडे, अंबुमनी रामादास, सदानंद गौड़ा, वीरप्पा मोइली, एचडी देवगौड़ा, बीके हरिप्रसाद है। उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं। वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

इन सीटों पर होगा मतदान

 

जानें किस राज्य में है कितने मतदाता

 

 

 

मणिपुर में मतदान से पूर्व की तैयारियां 

 

 

 

Tags:    

Similar News