महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली हाजीपुर स्टेशन की कमान

महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली हाजीपुर स्टेशन की कमान

IANS News
Update: 2020-03-07 14:30 GMT
महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली हाजीपुर स्टेशन की कमान
हाईलाइट
  • महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली हाजीपुर स्टेशन की कमान

हाजीपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर महिला रेलकर्मियों ने रेल प्रणाली के विभिन्न कार्यो को पूर्ण रूप से निष्पादित किया।

सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन पर भी महिला दिवस से एक दिन पहले, शनिवार को सभी तरह की गतिविधियां, टिकट काउंटर, करेंट बुकिंग काउंटर, रिटायरिंग रूम बुकिंग, पूछताछ काउंटर सहित, आरपीएफ ऑफिस, एलसी गेट, पॉइंट्स वुमन, गार्ड, स्टेशन उपाधीक्षक तथा कंट्रोल पैनल पर अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन महिला रेलकर्मियों द्वारा किया गया।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक पहल है, जिसमें महिलाओं द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट कार्य ना केवल कर्मचारियों में, बल्कि दूरदराज से आने वाले यात्रियों को भी गौरान्वित करेगा।

उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनूठा पहल करते हुए हाजीपुर स्टेशन को पूरी तरह से महिलामय किया है।

Tags:    

Similar News