Recipe: रात की रोटियों से बनाए बहुत ही स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट, बच्चे भी करेंगे पसंद

Recipe: रात की रोटियों से बनाए बहुत ही स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट, बच्चे भी करेंगे पसंद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 05:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सभी के घर में अक्सर रात की रोटियां बच जाती है। अगर बच्चों को यह रोटियां खाने के लिए कहा जाए तो वे इसे देखकर ही मुंह बनाने लगते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रात की रोटियों से बनीं हुई ऐसी डिश, जिसे बच्चे बहुत पसंद करेंगे। इसे हम लेकर आए हैं शेफ रजिया की ​किचन से। उन्होंने अपने चैनल "कुक विद ​रजिया" के जरिए बताया कि रात की रोटियों को कैसे टेस्टी बनाया जा सकता है। उनकी यह रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

यह खबर भी पढ़े: Recipe: बिना अंडे और शुगर के बनाएं चॉकलेट ​ब्राउनी

स्टफिंग के लिए: दो आलू, एक इंच के करीब अदरक, दो हरी मिर्च, एक बारिक कटा प्याज, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच चाट मसाला, आधा छोटा चम्मच ​जीरा भुना मसाला, स्वादानुसार नमक, बारिक कटा धनिया, आधा छोटा चम्मच कस्तूरी मैथी, आधा छोटा चम्मच काला नमक, नींबू का रस, एक स्लाइस चीज, रात की बची दो रोटियां...

सजाने के लिए: बारिक वाली पतली सेव, टमाटर कैचअप, म्योनीज।

 

Source- Cook With Razia

Tags:    

Similar News