क्रिकेट: PCB ने कहा, पीएसएल में की गई 128 कोरोनावायरस जांच नकारात्मक

क्रिकेट: PCB ने कहा, पीएसएल में की गई 128 कोरोनावायरस जांच नकारात्मक

IANS News
Update: 2020-03-19 11:00 GMT
क्रिकेट: PCB ने कहा, पीएसएल में की गई 128 कोरोनावायरस जांच नकारात्मक
हाईलाइट
  • पीएसएल में की गई 128 कोरोनावायरस जांच नकारात्मक : पीसीबी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारियों, प्रसारणकर्ताओं, टीम के मालिकों की मंगलवार को कोरोनावायरस की जांच कराई और यह सभी 128 मामले नकारात्मक पाए गए हैं।

क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके के मुताबिक, कोविड-19 के संभावित मामले को ध्यान में रखते हुए पीसीबी ने यह टेस्ट अपनी जिम्मेदारी के तौर पर किए थे। इसके अलावा मुलतान सुलतांस की टीम के 17 कोविड-19 टेस्ट सोमवार को किए गए थे और वो भी नकारात्मक आए हैं।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, पीएसएल और पीसीबी के सभी खिलाड़ियों की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए यह काफी अच्छा रहा कि सभी खिलाड़ी, मैच अधिकारी, प्रसारणकर्ता और मैच अधिकारी जो 10 तक रूके हैं उनका कोविड-19 का टेस्ट नकारात्मक पाया गया।

उन्होंने कहा, पीसीबी इन परिणामों से राहत महसूस कर रही है और इस बात से खुश है कि सभी लोग बिना किसी डर के अपने परिवार के साथ जुड़ सकते हैं। पीसीबी एहितयात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाती रहेगी।

 

Tags:    

Similar News