Wimbledon Championships 2021: आज से होगी टेनिस के महाकुंभ की शुरुआत, फेडरर और जोकोविच पर सबकी नजरें

Wimbledon Championships 2021: आज से होगी टेनिस के महाकुंभ की शुरुआत, फेडरर और जोकोविच पर सबकी नजरें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-28 09:47 GMT
Wimbledon Championships 2021: आज से होगी टेनिस के महाकुंभ की शुरुआत, फेडरर और जोकोविच पर सबकी नजरें
हाईलाइट
  • 12 जुलाई से खेली जाएगी 134 वीं विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता
  • टेनिस स्टार रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर सबकी नजरें

डिजिटल डेस्क, लंदन। विम्बलडन दुनिया की सबसे पुरानी टेनिस चैंपियनशिप है। 4 प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम टाइटल्स में से एक विंबलडन का इस वर्ष 134वां संस्करण 28 जून से 12 जुलाई तक खेला जाएगा। विम्बलडन एकमात्र ऐसा ग्रैंडस्लैम टाइटल है जो ग्रासकोर्ट मतलब घास के मैदान पर खेला जाता है। अब तक रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 8 बार इस ग्रैंडस्लैम को अपने नाम किया है। 

आज से शुरु हो रहे टेनिस महाकुंभ में सबकी नजरें 8 बार के चैपियन रोजर फेडरर और 5 बार इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके नोवाक जोकोविच पर होगी। जोकोविच इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम की बराबरी करना चाहेंगे। जोकोविच अब तक 19 अपने नाम कर चुके है तो वही रोजर फेडरर और राफेल नदाल 20 ग्रैंडस्लैम के साथ शीर्ष पर है। महिलाओ में अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने रिकॉर्ड 9 बार विम्बलडन अपने नाम किया है। 

पुरुषों में दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। तो वहीं, महिलाओं में सिमोना हालेप डिफेंडिंग चैंपियन हैं। चोट की वजह से हालेप इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नही ले रही है। दो साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, पिछली साल कोरोने के मद्देनजर इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News