AFC एशियन कप 2019 : चीन ने किर्गिस्तान को 2-1 से हराकर जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज

AFC एशियन कप 2019 : चीन ने किर्गिस्तान को 2-1 से हराकर जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-08 05:12 GMT
AFC एशियन कप 2019 : चीन ने किर्गिस्तान को 2-1 से हराकर जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज
हाईलाइट
  • चीन ग्रुप-सी की अंक तालिका में 3 अंकों के साथ टॉप पर कायम

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। AFC एशियन कप में सोमवार को चीन ने ग्रुप-सी के अपने पहले मुकाबले में किर्गिस्तान को 2-1 हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। इस जीत के साथ ही चीन ग्रुप-सी की अंक तालिका में 3 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। इस अहम मुकाबले में चीन एक गोल से पिछड़ रहा था। लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल की। वहीं ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया भी अपना मुकाबला जीता। दक्षिण कोरिया ने मुकाबले में फिलिपींस को 1-0 से हराया। इसके अलावा ग्रुप डी के मैच में ईरान ने यमन को 5-0 से हराया। 

दक्षिण कोरिया के भी तीन अंक हैं, लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं एशियन कप में पहली बार भाग ले रही किर्गिस्तान की टीम आखिरी पायदान पर मौजूद है। मैच का पहला गोल 42वें मिनट में किर्गिस्तान के लिए अखिलिदिन इसराइलोव ने दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त से आगे कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में चीन की शुरुआत शानदार रही और 50वें मिनट में विपक्षी टीम के गोलकीपर द्वारा किए गए ओन गोल के कारण उसने मैच में बराबरी कर ली। मैच के 78वें मिनट में चीन के मिडफील्डर यू दाबाओ ने गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
 

Similar News