कोच पद की रेस में अब वेंकटेश प्रसाद भी शामिल

कोच पद की रेस में अब वेंकटेश प्रसाद भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 09:10 GMT
कोच पद की रेस में अब वेंकटेश प्रसाद भी शामिल

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर नेशनल टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर वेंकटेश प्रसाद भी टीम इंडिया के कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। वेंकटेश प्रसाद ने कोच पद के लिए बीसीसीआई को अपना दावा पेश किया है।

कुंबले के इस्तीफे के बाद कोच पद के आवेदन की डेडलाइन बढ़ाई गई थी, जिसके बाद कोच पद के लिए प्रसाद और टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए अपना आवदेक दिया हैं। हालांकि प्रसाद नेे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। 

आपको बता दें कि प्रसाद दो साल (2007 से 2009) तक भारतीय टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। प्रसाद भारत के लिए 90 के दशक में 33 टेस्ट और 162 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस तरह 47 वर्षीय वेंकटेश प्रसाद अब वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत, डोड्डा गणेश और रवि शास्त्री के साथ टीम इंडिया के नए कोच पद की रेस में शामिल हो गए हैं।

 

Similar News