सबसे तेज 25 वनडे सेंचुरी में अमला नंबर 1

सबसे तेज 25 वनडे सेंचुरी में अमला नंबर 1

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-03 14:43 GMT
सबसे तेज 25 वनडे सेंचुरी में अमला नंबर 1

टीम डिजिटल, ओवल. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ वन डे शतक ठोंककर इतिहास रच दिया. उन्होंने सबसे तेजी से बनाए गए वन डे शतकों के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट को 25 वनडे शतक बनाने में 162 पारियां खेलनी पड़ी थी, जबकि अमला ने 151 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया. 

सचिन तेंडुलकर इस उपलब्धि तक 234 पारियों में पहुंचे थे जबकि रिकी पोंटिंग को यहां तक पहुंचने में 279 पारियों का इंतजार करना पड़ा था. सनत जयसूर्या ने यह मुकाम 373 पारियों में हासिल किया था. श्रीलंका के खिलाफ अमला 115 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर रन आउट होकर पैवेलियन लौटे. अमला के नाम वन-डे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने के रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Similar News