आनंद आखिरकार भारत लौटे, बेंगलुरु में क्वारंटील में रहेंगे

आनंद आखिरकार भारत लौटे, बेंगलुरु में क्वारंटील में रहेंगे

IANS News
Update: 2020-05-30 16:00 GMT
आनंद आखिरकार भारत लौटे, बेंगलुरु में क्वारंटील में रहेंगे

कोलकता, 30 मई (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते तीन महीने तक जर्मनी में फंसे रहने के बाद आखिरकार स्वदेश लौट आए हैं। आनंद की पत्नी अरुणा आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

अरुणा ने चेन्नई से आईएएनएस से कहा, वह दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सफलतापूर्वक भारत पहुंचे। अब वह बेंगलुरु में हैं। हमें नहीं पता कि कितने ही समय तक उन्हें वहां क्वारंटीन में रहने की जरूरत पड़ेगी। हम सरकार की प्रक्रिया का पालन करेंगे। वह ठीक हैं।

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में स्वदेश लौटना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण अब तक वह वहीं पर फंसे हुए थे।

आनंद ने रूस में कंडिडेट टूर्नामेंट में आनलाइन कमेंट्री भी की थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया था।

- -आईएएनएस

Tags:    

Similar News