ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी से भारत दौरे पर, BCCI ने घोषित किया पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी से भारत दौरे पर, BCCI ने घोषित किया पूरा शेड्यूल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-10 08:50 GMT
ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी से भारत दौरे पर, BCCI ने घोषित किया पूरा शेड्यूल
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी से 13 मार्च तक भारत दौरे पर रहेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। 24 फरवरी से 13 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर रहेगा। जहां ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। फिलहाल इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया की मेजबानी कर रही है। जहां भारत ने उसके खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती और इससे पहले टी-20 सीरीज भी ड्रॉ कराने में सफल रही। अब भारत की नजर 12 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर टिकी हुई है। सीरीज का पहला वनडे सिडनी में, दूसरा एडिलेड और तीसरा मेलबर्न में खेला जाएगा। 

भारत में पहला टी20 मैच बेंगलुरु में 24 फरवरी को खेला जाएगा और दूसरा विशाखापट्नम में 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 2 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी। दोनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे और वनडे सीरीज के मैच दोपहर एक बजे से शुरू होंगे। 

वनडे सीरीज :-

पहला वनडे: हैदराबाद, 2 मार्च

दूसरा वनडे: नागपुर, 5 मार्च

तीसरा वनडे: रांची, 8 मार्च

चौथा वनडे: मोहाली, 10 मार्च

पांचवां वनडे: दिल्ली, 13 मार्च
 

Similar News