AUS VS SL 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

AUS VS SL 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-04 08:11 GMT
AUS VS SL 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज (2017-2018) के बाद यह पहली सीरीज जीत है
  • ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लिन स्विप किया

डिजिटल डेस्क, कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कैनबरा में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज (2017-2018) के बाद यह पहली सीरीज जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को घर के बाहर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने हराया था। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 100 रन देकर कुल 10 विकेट चटकाए। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 11 बार पांच विकेट और दूसरी बार 10 विकेट झटके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दो मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए 516 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट गंवाए 17 रनों से की और उसकी पूरी टीम 51 ओवरों में सिर्फ 149 रनों पर ही ढेर हो गई। स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर 5 और मैच में 100 रन देकर कुल 10 विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जे. रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को 1-1 विकेट मिला। 

श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी, जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी 3 विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रनों का लक्ष्य दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 40 रनों से जीता था। 
 

Similar News