बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में सायना उलटफेर का शिकार

बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में सायना उलटफेर का शिकार

IANS News
Update: 2019-08-01 11:31 GMT
बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में सायना उलटफेर का शिकार
हाईलाइट
  • सातवीं सीड सायना को गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-18 जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा
  • भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई
बैंकॉक, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

सातवीं सीड सायना को गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-18 जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। ताकाहाशी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 16-21 21-11 21-14 से मात दी।

वर्ल्ड नंबर-8 सायना का इससे पहले ताकाहाशी के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार उन्हें मात खानी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम आसानी से 21-16 से जीत लिया। लेकिन अगले दो गेम में वह पीछे रह गई और मुकाबला गंवा बैठी।

इस बीच, पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने छठी सीड इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की जोड़ी को 39 मिनट में 21-17, 21-19 से पराजित किया।

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अलफियान इको परासेतया और मार्शिला गिचा इस्लामी की जोड़ी से होगा।

--आईएएनएस

Similar News