बार्सिलोना अध्यक्ष ने किया कोच का बचाव

बार्सिलोना अध्यक्ष ने किया कोच का बचाव

IANS News
Update: 2020-08-02 11:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

बार्सिलोना, 2 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने आलोचनाओं से घिरे क्लब के कोच क्वीक्वे सेतियान का बचाव किया है और कहा है कि 61 साल के कोच अगले साल भी टीम के साथ रहेंगे।

वहीं अध्यक्ष ने कहा कि क्लब के दिग्गज जावी को टीम के अगले कोच के रूप में देखा जा रहा है।

स्पेनिश अखबार स्पोर्ट ने बाटरेमेयू के हवाले से लिखा है, हमने जब उन्हें नियुक्त किया था तब हमने उनसे कहा था कि यह करार इस सीजन और अगले सीजन के लिए है।

उन्होंने कहा, कुछ महीनों के प्रदर्शन के बूते किसी कोच का आंकलन करना, वो भी महामारी के इस मुश्किल समय में, सही नहीं है। अर्टुरो विडाल ने भी कहा था कि उन्हें और खिलाड़ियों को एक-दूसरे को समझने के लिए कम समय मिला था।

अध्यक्ष ने जावी को लेकर कहा कि बार्सिलोना के पूर्व कप्तान से अर्नेटस्टो वालर्वेडे के जाने के बाद कोच पद के लिए संपर्क किया था। कोविड-19 के कारण जब लीग को मार्च के मध्य में रोका गया था तब बार्सिलोना अंकतलिका में पहले स्थान पर थी लेकिन लीग के दोबारा शुरू होने के बाद वह अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाई और रियल मेड्रिड ने 2017 के बाद से पहली बार लीग का खिताब अपने नाम किया।

अध्यक्ष ने कहा, एक दिन जावी जरूर बार्सिलोना के कोच बनेंगे।

Tags:    

Similar News