शेन वार्न का गुरूर: कहा, BCCI मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती

शेन वार्न का गुरूर: कहा, BCCI मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-07 06:55 GMT
शेन वार्न का गुरूर: कहा, BCCI मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच के बीच यह अटकलें भी जारी हैं कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा. इसको लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला नाम भी आया है, जो चर्चा से बिल्कुल बाहर था. वो है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का. शेन वार्न का कहना है कि वह काफी महंगे हैं, इसलिए बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती है.

दरअसल, मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में वार्न ने कहा- "कि मैं काफी महंगा हूं, शायद वो लोग मुझे अफोर्ड ना कर पाए." विराट कोहली और मेरे बीच एक अच्छी दोस्ती हो सकती है, लेकिन मैं उनके लिए काफी महंगा रहूंगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी शेन वार्न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और उसे मेंटर करते रहे हैं.

शेन वार्न दुनिया के उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे को मिलाकर 1000 से अधिक विकेट अपने नाम किया है. वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 2.26 की इकॉनमी रेट से 708 जबकि में 194 वनडे मैचों में 4.25 की इकॉमनी से 293 विकेट लिए हैं.

Similar News