कोच्चि में ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, इस तरह खेले खिलाड़ी

कोच्चि में ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, इस तरह खेले खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-01 06:47 GMT

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (आईबीएफएफ) ने केरल के कोच्चि में तीसरे ऑल इंडिया इन्विटेशन ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। 27 अप्रैल से 1 मई तक चले इस टूर्नामेंट में देश भर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 30 अप्रैल को जोगो ग्राउंड पर दो सेमीफाइनल खेले गए और टूर्नामेंट का फाइनल इसी मैदान पर 1 मई को खेला गया।

 

 

ऐसे खेला जाता है ब्लाइंड फुटबॉल

ब्लाइंड फुटबॉल एक रोमांचक और तेज गति का खेल है जो दृष्टिहीन विकलांग एथलीटों द्वारा खेला जाता है। ब्लाइंड फुटबॉल में गेंद के अंदर एक ऐसा डिवाइस लगी होती है जो आवाज करती है। इस खेल को 2004 में केवल पैरालम्पिक इवेंट के रूप में लाया गया था।

 

 

रिबाउंड दीवारों से घिरी होती है पिच

ब्लाइंड फुटबॉल में पिच एक रिबाउंड दीवार से घिरी हुई होती है। मैच 25 मिनट के दो हिस्सों में खेला जाता है। सभी खिलाड़ियों की आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है ताकि खेल का स्तर सभी खिलाड़ियो के लिए समान रहे।

Similar News