IND VS AUS : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 215/2

IND VS AUS : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 215/2

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-26 03:01 GMT
IND VS AUS : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 215/2
हाईलाइट
  • टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ 7 साल के आर्ची शिलर भी मौजूद थे
  • डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले 7वें भारतीय बने मयंक
  • पुजारा ने जड़ा 21वां टेस्ट शतक

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ 7 साल के आर्ची शिलर भी मौजूद थे। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बुधवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 68 रन और विराट कोहली 47 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। 

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हनुमा विहारी 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं डेब्यू टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ मयंक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं। मयंक 76 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। मयंक के बाद पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 21वां अर्धशतक है। 

विराट के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका
कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओर भी कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। किंग कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना सिर्फ टेस्ट सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका है। बल्कि, उनके पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ना का मौका है। दोनों टीमों की नजर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.

 

Similar News