दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के फाइनल में पीवी सिंधु, यामागुची से होगा मुकाबला

दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के फाइनल में पीवी सिंधु, यामागुची से होगा मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-16 18:04 GMT
दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के फाइनल में पीवी सिंधु, यामागुची से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, दुबई। अपना शानदार विजयी अभियान जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के फानइल में प्रवेश कर लिया है। ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने शनिवार को चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हरा दिया। सिंधु ने 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेन यूफेई को सीधे सेटों में 21-15, 21-18 से पटखनी दी है।

फाइनल में सिंधु को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु का फाइनल मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा। यामागुची ने अपने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराया है।

पीवी सिंधु ने यामागुची आमने-सामने

पीवी सिंधु ने यामागुची के खिलाफ अब तक 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 2 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु ने राउंड रोबिन के दौरान भी ग्रुप ए में अकाने को एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 36 मिनट में 21-9 21-13 से हराया था। सिंधु ने इसके अलावा इस साल हांगकांग ओपन में भी अकाने को हराया था, लेकिन जापान की खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

Similar News