साइना चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर, ओलम्पिक चैम्पियन से हारीं

साइना चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर, ओलम्पिक चैम्पियन से हारीं

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-03 10:36 GMT
साइना चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर, ओलम्पिक चैम्पियन से हारीं
हाईलाइट
  • अब देश ने अपनी सारी उम्मीदें पीवी सिंधु से लगा रखी हैं।
  • मिश्रित युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।
  • साइना मारिन के खिलाफ अपने करियर का पांचवां मुकाबला हारी हैं।

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर-10 साइना नेहवाल ने थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 21-16 21-19 से सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ओलिंपिक चैंपियन व दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से हुआ। इस गेम में कैरोलिना ने साइना को केवल 31 मिनट के अंदर ही सीधे गेमों में 21-6, 21-11 से हराकर खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया। कैरोलिना ने साइना नेहवाल को यह मुकाबला हराकर दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड 5-5 से बराबर कर दिया है। साइना मारिन के खिलाफ अपने करियर का पांचवां मुकाबला हारी हैं।

 

इस चैंपियनशिप में शुक्रवार को मिश्रित युगल वर्ग में चीन की झेंग सिवेई और हुआं कियोंग की जोड़ी ने सात्विक और अश्विनी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से हराकर चैंपियनशिप से बाहर कर दिया। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला केवल 36 मिनट के अंदर ही समाप्त हो गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सात्विक-अश्विनी की जोड़ी औऱ साइना की हार के बाद अब देश ने अपनी सारी उम्मीदें पीवी सिंधु से लगा रखी हैं, जो क्वार्टर फाइनल में नोजोमी ओकुहारा से टकराएंगी। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को सीधे गेमों में मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Similar News