सीए ने भारत दौरे के लिए घोषित की नेशनल परफॉर्मेस टीम

सीए ने भारत दौरे के लिए घोषित की नेशनल परफॉर्मेस टीम

IANS News
Update: 2019-08-05 11:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • यह टीम चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक ग्लैन मैक्ग्राथ के साथ भी काम करेगी
  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को भारत दौरे के लिए नेशनल परफॉर्मेस टीम का ऐलान कर दिया है
मेलबर्न, 5 अगस्त (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को भारत दौरे के लिए नेशनल परफॉर्मेस टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक ग्लैन मैक्ग्राथ के साथ भी काम करेगी।

टीम भारत दौरे पर एमआरएफ अकादमी की टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह सीरीज 10 से 28 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स इस दौरे पर टीम के कोच होंगे जबकि क्रैग होवार्ड टीम के सहायक कोच होंगे।

टीम : टॉम एंड्रयूज, ओलीवर डेविस, डैन फॉलिंस, जैक फ्रेसर मैक्गुर्क, कैमरून ग्रीन, रयान हेडले, एरॉन हार्डी, लाचलान हेयरने, जोश इंग्लिश, बेन मैक्डेरमोट, जॉनाथन मेरलो, टॉड मर्फी, जोश फिलिपे और लॉयड पोप।

--आईएएनएस

Similar News