China open 2018 : वर्ल्ड नंबर 3 सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्रणव और रेड्डी की जोड़ी बाहर

China open 2018 : वर्ल्ड नंबर 3 सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्रणव और रेड्डी की जोड़ी बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-20 10:58 GMT
हाईलाइट
  • सिंधू ने बुसानन को 21-23
  • 21-13
  • 21-18 से हराया

डिजिटल डेस्क, चांगझाऊ (चीन)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने गुरुवार को चाइना ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को हराया। महिला एकल वर्ग के प्री क्वॉर्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 3 सिंधू ने वर्ल्ड नंबर 24 बुसानन को 21-23, 21-13, 21-18 से हराया।सिंधू का सामना अब क्वॉर्टर फाइनल में साउथ कोरिया की सुंग जी ह्यून और चीन की चेन युफेई में से किसी एक खिलाड़ी से होगा। 

उधर पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

इससे पहले भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू ने मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं अन्य मुकाबले में भारत की ही सायना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ओलिंपक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने 10 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में चीन की सेइना कावाकामी को हराया। 

दूनिया की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने ओलिंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम में जापान की दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना को 21-15, 21-13 से हराया। हाल ही में सिंधू ने 18वें एशियन गेम्स 2018 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-1 ताइ जु यिंग ने हराया था। ताइ जु यिंग ने सिंधू को 21-13, 21-16 से मात दी थी। ऐसे में सिंधू इस टूर्नामेंट को जीतकर निश्चित रूप से अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस हासिल करने की कोशिश करेंगी। 

Similar News