Confederation Cup : पुर्तगाल को हराकर फाइनल में पहुंचा चिली

Confederation Cup : पुर्तगाल को हराकर फाइनल में पहुंचा चिली

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 11:49 GMT
Confederation Cup : पुर्तगाल को हराकर फाइनल में पहुंचा चिली

एजेंसी, सोची। चिली ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर कनफेडरेशन कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में चीली ने पुर्तगाल को 3-0 से हराया है। पहले सेमीफाइनल की भिड़ंत जोरदार रही। दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया। मैच में पुर्तगाल और चीली दोनों की ही रक्षापंक्ति बेहद मजबूत नजर आई। फुल टाइम तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों ही टीमों के फॉरवर्ड खिलाड़ी विपक्षी रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके।

एक्स्ट्रा टाइम खत्म होने के बाद भी जब कोई गोल नहीं हो सका, तो मैच पैनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। शूटआउट में चिली के लिये अर्तुरो विदाल, चार्ल्स अरांगुएज और एलेक्सिस सांचेज ने गोल दागे। लेकिन पुर्तगाल खिलाड़ी चीली के गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो से पार नहीं पा सके। क्लॉडियो ब्रावो ने तीन पेनल्टी बचायी। ब्रावो ने रिकार्डो कुआरेस्मा, जोआओ मौन्तिन्हो और नानी के पेनल्टी शॉट रोके। ब्रावो के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत चिली ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर कनफेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला आज रात जर्मनी और मैक्सिको के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

Similar News