फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया : सचिन

फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया : सचिन

IANS News
Update: 2020-11-25 18:30 GMT
फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया : सचिन
हाईलाइट
  • फुटबाल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया : सचिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया है। उल्लेखनीय है कि महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना का 60 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। सचिन ने 1986 विश्व कप की जीत के बाद ट्राफी लिए अपने साथियों के कंधे पर सवार माराडानो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया। आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो। आपकी याद आएगी।

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिन के साथी सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, मेरा हीरो नहीं रहा। मेरा मैड जीनियस अब जीवन मरण के चक्र से मुक्त हुआ। मैं तो सिर्फ तुम्हारे सिए फुटबाल देखा करता था। अर्जेटीना को 1986 में विश्व विजेता बनाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। निधन से कुछ दिन पहले इसी महीने सिर में ब्लड क्लोट की उनकी सर्जरी हुई थी। अर्जेटीना के पूर्व मिडफील्डर और मैनेजर का खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Tags:    

Similar News